सीएम और पूर्व सीएम पर छाया पुष्पा का खुमार, ट्विटर पर छिड़ा वॉर

रायपुर फिल्म पुष्पा का खुमार इस कदर हावी है कि दिग्गज नेता भी इससे फैन बन गए हैं। इसके खुमार से प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री भी अछूते नहीं रहे। ट्विटर पर डॉ. रमन सिंह हुए भूपेश बघेल ने बीच धमसान में पुष्पा का असर साफ नजर आया है। दरअसल मुख्यमंत्री बघेल ने 31 मार्च को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस के घौषणा पत्र में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को 24 घंटे के भीतर नया जिला बनाए जाने की घोषणा की। इसका पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने ट्वीटर पर पलटवार किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले सवा तीन साल में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई में एक रुपए का निर्माण नहीं कराया। अब शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता और बकाया बोनस देने की तरह ही 24 घंटे में जिला बना देंगे?

इसके बाद डॉ रमन ने सीएम भूपेश के वार पर उन्ही के अंदाज में पलटवार करते हुए कहा – सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ न कभी “झुका” था, न कभी “झुकेगा” लेकिन कांग्रेस जरूर “झुकेगी” भी और “हारेगी” भी। युवाओं के आगे- जॉब्स और बेरोजगारी भत्ते के लिये, महिलाओं के आगे- शराबबंदी के लिए, किसानों के आगे- 2 साल का बकाया बोनस देने के लिए।