असगर स्मृति अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

0 असगर ट्रॉफी पर रायपुर हैदरी का कब्ज़ा

विनीत चौहान ,बिलासपुर, 31 मार्च (वेदांत समाचार)। 24 वी स्वर्गीय असगर स्मृति अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 बिलासपुर शहर के हृदय स्थल राजा रघुराज से स्टेडियम में आयोजित हुई। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रुप में रामशरण यादव (महापौर,नगर पालिक निगम बिलासपुर),अध्यक्षता अरुण सिंह चौहान (अध्यक्ष, जिला पंचायत बिलासपुर), अतिथिगण नजीरूद्दीन (सभापति, नगर पालिक निगम बिलासपुर), संजय दुबे (चेयरमैन,सीएमडी महाविद्यालय बिलासपुर), जवाहर शराफ़ जी (समाजसेवी बिलासपुर) उपस्थित थे । प्रतियोगिता के फाइनल मैच रायपुर हैदरी और पाली फाइटर रायगढ़ के मध्य खेला गया टॉस की प्रक्रिया डॉ विक्रांत सिंह और निखिल खंडेलवाल ने पूर्ण करवाया। रायगढ़ ने टॉस जीता कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया यह फैसला बहुत गलत साबित हुआ,

रायपुर हैदरी ने शानदार 89 रन बनाये। बल्लेबाज ललित ने 23 रन और अक्षय ने शानदार 4 गगनचुंबी चक्के लगाते हुए 27 रन बनाए। रायगढ़ के गेंदबाज फ़ज़ल ने 2 विकेट लिया। 90 रन बनाने के लिए उतरी पाली फाइटर रायगढ़ की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई पर बल्लेबाज नजीर और फ़ज़ल ने अच्छे बल्लेबाजी की पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पूरी टीम 68 रन पर आउट हो गई ,रायपुर के गेंदबाज शहाबुद्दीन ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट प्राप्त किया। रायपुर हैदरी में पाली फाइटर रायगढ़ को 21 रन से हराकर असगर क्रिकेट टूर्नामेंट को जीत लिया ।

इस मैच के मेन ऑफ द मैच रायपुर के शहाबुद्दीन रहे ।इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नजीर खान 88रन बना के बने। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सलमान रायपुर हैदरी के बने,बेस्ट क्षेत्र रक्षक मनीष सार्क इलेवन के बने और पूरे प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रायपुर हैदरी के दिलीप बिजवा रहे जिन्होंने 58 रन और 8 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार स्वर्गीय दिनेश अग्रवाल की स्मृति में गणेश अग्रवाल के द्वारा प्रदत्त किया गया, प्रत्येक मैच का मैन आफ दी मैच का पुरस्कार स्व रतन प्रकाश भंडारी की स्मृति में उनके सुपुत्र अशोक भंडारी(बब्बी भईय्या) के द्वारा प्रदत्त किया गया।

विजेता और उपविजेता की ट्रॉफी मरहुमा शाहिदा बेगम की तरफ से उनके सुपुत्र रज्जाक अशरफी और अहमद अशरफ के द्वारा प्रदत्त दिया गया। बेस्ट बॉलर और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार स्वर्गीय हरिप्रसाद चटर्जी की स्मृति में डॉक्टर हेमंत चटर्जी के द्वारा प्रदत्त किया गया।विजेता टीम रायपुर हैदरी को ₹141000 नगद और कप उपविजेता रायगढ़ फाइटर को 81000 और कप प्रदान किया गया। इस मैच के एम्प्यार नसीम अनवर और मनीष सकसेना जी थे। स्कोरिंग की भूमिका मोइन मिर्जा ने निभाई,कमेंट्री अजीम अली,आरिफ अली देवेंद्र पाठक ,वसीम सर,अलीम खान ने की।

इस मैच को देखने के लिए रघुराज सिंह स्टेडियम में विशेष रूप से डॉ हेमंत चटर्जी,डॉ विक्रांत सिंह, विनीत चौहान ,रज्जाक अशरफी,प्रमोद सिंग ठाकुर, गणेश अग्रवाल , जफर खान, जावेद मेमन, रामा बघेल, मनीष श्रीवास्तव ,समीर उल्लाह, अहमद भाई,प सलीम साहिल ,जफर अहमद,हर्ष परिहार, आरिफ,अनिकेत, मनीष,वसीम अहमद, बाबा भाई,रामा बघेल,सत्तार भाई, फरदीन,इकबाल, फाजु भाई,वसीम अहमद, फैजान,रमेश,नदीम,अलीम,रितेश,आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता सफल बनाने में सुरभि फ्लावर डेकोरेशन, अनन्या एलईडी, सम्राट केटरिंग,रसोई होटल, सन्नी फोटोग्राफी, छेदी साउंड सर्विस,शहजादे कशिश आर्केस्ट्रा का बहुमुल्य योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन तैय्यब हुसैन ने किया। उपरोक्त जानकारी असगर क्रीडा समिति के अध्यक्ष निखिल खंडेलवाल संस्थापक भुट्टो राज सचिव शेख़ मोइनुद्दीन ने दी।