अंतरक्षेत्रीय सुगम संगीत-गायन वादन स्पर्धा के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत,गीत-संगीत शांतिपूर्ण जीवन जीने की देते हैं प्रेरणा

रायपुर 31 मार्च (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी मुख्यालय में अंतर क्षेत्रीय सुगम संगीत-गायन वादन एवं काव्य पाठ स्पर्धा संपन्न हुई। स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रबंध निदेशक (ट्रांसमिशन) एवं केन्द्रीय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष एस.डी. तेलंग, केन्द्रीय क्रीड़ा परिषद के महासचिव एवं कार्यपालक निदेशक एम.एस.चैहान क्रीड़ा परिषद के सचिव डाॅ0 हेमन्त सचदेवा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि गीत-संगीत एवं काव्यपाठ सभी के जीवन में महान भूमिका निभाता है। यह हमें खाली समय में व्यस्त रखते हुए शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा देता है।

स्पर्धा में रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर,कोरबा पश्चिम, कोरबा पूर्व, मड़वा के प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी गीत-संगीत कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसमें पुरूष वर्ग में फिल्मी गायन के लिए सर्वश्री सत्यनारायण मिश्रा (बिलासपुर) अजरूद्दीन सिद्दीकी (रायपुर क्षेत्र) फिल्मी गायन महिला वर्ग में सीता कंवर (मड़वा) माणिक वर्मा दुर्ग, गैर फिल्मी गायन पुरूष वर्ग में अनिल बिडवईकर (रायपुर सेन्ट्रल) सतीश यदु मड़वा, गैर फिल्मी गायन महिला वर्ग में सीता कंवर (मड़वा) प्राची वर्मा (रायपुर क्षेत्र) स्वर वाद्य वादन में तेजूराम नेताम (रायपुर क्षेत्र) शिवप्रसाद मंडावी (दुर्ग) ताल वाद्य वादन में अनिल बिड़वईकर (रायपुर सेन्ट्रल) ,विवेक कुमार (मड़वा) पुरूष वर्ग के स्वरचित काव्य में अजय कुमार साहू (मड़वा) रशीद खान (कोरबा) स्वरचित काव्य के महिला वर्ग में डाॅ0 मंजुला साहू (कोरबा पश्चिम) अर्चना जोशी (रायपुर सेन्ट्रल) को पुरस्कृत किया गया। स्पर्धा के निर्णायक की भूमिका का निर्वहन कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के प्रोफेसर दीपक बेडेकर ने किया।

स्पर्धा के सफल आयोजन में कमल मुखर्जी (तबला वादक) एवं एम.एल. पाल (हारमोनियम) ने अपनी संगत देकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। अंत में आभार प्रदर्शन आनंद मोखरीवाले ने एवं कार्यक्रम का संचालन सागर पिंपलापुरे ने किया।