कोरबा 30 मार्च (वेदांत समाचार)। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया रोटरी भवन के लिए दस लाख एवं रोटरी चौक के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की विगत कई सालों से एक रोटरी चौक का निर्माण होने की सपना रोटेरियन मनजीतसिंग ने देखा था, जिसको की क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विक्रम अग्रवाल ने पूर्ण करने का निर्णय लिया। उसी तारतम्य में आज रोटरी चौक का भूमि पूजन माननीय जयसिंह अग्रवाल कैबिनेट मंत्री,राज किशोर प्रसाद महापौर, सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं पार्षद के समक्ष किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत भूमि पूजन की पूजा से की गई और शिलान्यास का लोकार्पण किया गया तत्पश्चात मंच में सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत कर- कमलों से किया गया, अध्यछ रोटेरियन विक्रम अग्रवाल ने सभी मुख्य अतिथियों का अपने भाषण से स्वागत किया उसके पश्चात महापौर राज किशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा के वर्तमान में रोटरी क्लब कोरबा निगम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई है जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद , साधुवाद देता हूं और ऐसे ही निरंतर क्लब समाज की सेवा करते रहे मैं उन्हें आशीर्वाद देता हूं। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा आज लायंस क्लब रोटरी क्लब और सभी आम नागरिक के बीच में मैं हूं और सभी मेरेअपने हैं सभी जनता की जो भी मांग होगी मैं उसे पूर्ण करने की भरपूर कोशिश करता रहूंगा और करता रहा हूं, रोटरी क्लब कोरबा के कार्यों की सराहना करते हुए ,
जयसिंह अग्रवाल ने रोटरी भवन के हेतु दस लाख रुपए एवं चौक के हेतु 3 लाख रुपये देने की घोषणा की है उसके पश्चात सभी मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं आभार प्रदर्शन में रोटेरियन भारती अरोरा ने सभी मेहमानों का भावपूर्ण आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन मनीष अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, नरेश अरोरा, पंकज जयसवाल, आकाश सिंघानिया, संजय अग्रवाल उर्फ गुड्डू, साकेत बुधिया, अमित भोजसिया, हरविंदर सिंह ,रवी नाहटा, दीपक अग्रवाल, निकेश भूटानी, संतोष जैन, प्रेम गुप्ता, किशोर अग्रवाल, राजेश अरोरा, नितिन चतुर्वेदी, सचिव भूमिका अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, साहिल खेत्रपाल, रीता क्षेत्रपाल, धर्मेंद्र जैन, डॉक्टर चंदानी, डॉ प्रिंस जैन, डॉक्टर अन्नपूर्णा बोडे, डॉक्टर बी बी बोडे CMHO, संजय बुधिया,नितेश जैन,स्वीटी जैन,शैलेष गोयल,सतनाम मल्होत्रा, रमेश पाठक,डॉ संजय अग्रवाल, दीपक लाम्बा,प्रशांत मुरारका,आशीष अग्रवाल,कविता जैन,ज्योति अग्रवाल,इनरव्हील क्लब से मोहिंदर कौर,मनदीप भाटिया,कुलदीप कौर ,साक्षी खेत्रपाल वं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने दी।
[metaslider id="347522"]