मे.गौरी गणेश इस्पात लि. की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने रखा रोजगार व विकास का प्रस्ताव


रायपुर। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास में महती भूमिका निभा रहे हैं राज्य के उद्योग व्यापार। सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर नित नए उद्योग भी यहां लग रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले के तिल्दा ब्लाक के ग्राण मढ़ी में स्थापित होने जा रहे मे. गौरी गणेश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के संदर्भ में जनसुनवाई हुई। जिसमें काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी ओर से प्लांट संचालकों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार व क्षेत्र की विकास को लेकर यदि प्राथमिकता रखते हैं तो वे सहयोग करने तैयार हैं।

संचालकों ने भरोसा दिलाया कि इस इलाके का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। नियमानुसार लोगों को नौकरी भी दी जायेगी। पर्यावरण नियमों का पूर्णत: पालन करते हुए वे प्लांट लगायेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा, तहसीलदार कृष्णकुमार साहू, एसडीएम प्रकाश टंडन, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष कश्यप, सरपंच श्रीमती विद्या शर्मा व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]