BTS बैंड के सबसे युवा सदस्य और गायक Jungkook पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव, Grammy 2022 से पहले हुए संक्रमित

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया बेस्ड BTS बैंड के सबसे कम उम्र के सदस्य और सिंगर जंगकुक (BTS Lead Singer Jungkook) कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। इस बात की पुष्टि 27 मार्च रविवार को हुई। उस वक्त जंगकुक यूएस ( BTS Singer Jungkook In US) में थे तब उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया औऱ वह कोविड पॉजिटिव पाए गए.

इस बात की जानकारी तब सामने आई जब BTS बैंड Grammy 2022 में परफॉर्म करने के लिए तैयार था। जिसको केलिफोर्निया में आयोजित किया जा रहा है। लेकिन बेंड के मुख्य कलाकार जंगकुक (BTS Lead Singer Jungkook) कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। बिग हिट म्यूजिक ने भी अपने स्टेटमेंट में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने कहा – ‘जंगकुक पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरिया में उनका कोविड टेस्ट हुआ था। ऐसे में वह रविवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। 27 मार्च को वह इवेंट के प्रिपरेशन में बिजी थे।’

अब कैसी है जंगकुक की तबियत?

मिडिया जानकारी अनुसार, एजेंसी की तरफ सेस कहा गया, ‘फिलहाल जंगकुक इस वक्त सेल्फ क्वॉरंटाइन हैं और उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। वह कोरोना की सारी गाइडलाइन्स फॉलो कर रहे हैं और यूएस में अपनी सेहत का खयाल रख रहे हैं। सिंगर की तबीयत ज्यादा खराब नहीं है, माइल्ड सिम्टम है। उन्हें सिर्फ गले में ही दर्द है। हम उनका हर तरह से खयाल रख रहे हैं। फिलहाल उनके परफॉर्मेंस को लेकर अवॉर्ड ऑर्गनाइजर्स से बात हुई है और डिसकशन किया जा रहा है।’

आगे कहा- ‘हम सभी फैंस से माफी मांगना चाहते हैं, हम आर्टिस्ट्स के लिए सारे महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। हम आपसे सपोर्ट की उम्मीद रखते हैं। फिलहाल हमारी प्रायोरिटी आर्टिस्ट्स की सेफ्टी और हेल्थ है।’