अंबिकापुर. 30 मार्च (वेदांत समाचार) वन कर्मियों की चल रही हड़ताल के बीच सरगुजा वन वृत्त के जंगलों में जगह-जगह आग लगी हुई है. वहीं, सोमवार को मुख्य वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव ने सरगुजा और बलरामपुर वन मंडल क्षेत्र में जंगली इलाकों का भ्रमण किया और वहां आग की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान वे स्वयं जंगल में लगी आग को बुझाने जुट गए. उनके साथ सरगुजा वन मंडलाधिकारी पंकज कमल और बलरामपुर के वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा भी जंगल में लगी आग को बुझाते रहे.
बता दें कि फायर वाचर और चौकीदारों की मदद से अधिकारियों ने इलाके में लगी आग के बीच लाइन काट कर उस पर काबू पाया. सबसे पहले मुख्य वन संरक्षक सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव ने सरगुजा के लुण्ड्रा परिक्षेत्र के हाथी प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. यहां मौजुद महुआ एकत्रित कर रहे ग्रामीणों को मुख्य वन संरक्षक श्रीवास्तव ने वनों में आग न लगाने और दिन ढलते ही घरों की ओर लौटने की समझाइश भी दी गई. साथ ही रामानुजगंज रोपनी का भी निरीक्षण किया गया और वहां पर स्टाफ को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए.
सीसीएफ सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव सोमवार को सरगुजा और बलरामपुर वन मण्डल के दौरे पर थे. सरगुजा डीएफओ पंकज कमल के साथ वे लुंड्रा वनपरिक्षेत्र में हाथी प्रभावित इलाकों में पहुंचे. इस दौरान जंगल के भीतर महुआ एकत्र रहे ग्रामीणों से चर्चा किया. उन्होंने हाथियों के खतरे को देखते हुए सभी को दिन ढलने से पहले वहां से जाने की समझाइश दी. ये भी कहा कि महुआ एकत्र करने से पहले पत्तों की सफाई के दौरान सावधानी रखें. कचरे में आग न लगाएं. इससे जंगल में आग फैलने का खतरा बना रहेगा.
जंगल में लगी आग को देख सीसीएफ श्रीवास्तव अधिकारियों के साथ खुद आग बुझाने में जुट गए. दोनों स्थानों पर पत्तों में लगी आग फैल रही थी. चौकीदार और फायर वॉचर की मदद से लाइन काटकर आग पर काबू पाया गया. मुख्य वन संरक्षक ने इसके बाद रामानुजगंज नर्सरी का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात कर्मचारियों को आग से बचने सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए.
सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि आग से बचने और उस पर समय रहते काबू पाने विभाग हर संभव उपाय कर रहा है. कर्मचारियों की हड़ताल से कुछ परेशानी है लेकिन हर बीट में चौकीदार और फायर वॉचर तैनात हैं. फायर वॉचर को आग बुझाने के उपकरण भी दिए गए हैं. सूचना मिलने पर वे ग्रामीणों की मदद से आग बुझा रहे हैं.
[metaslider id="347522"]