लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आज कितनी है कीमतें

रायपुर 27 मार्च (वेदांत समाचार)।  पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का क्रम जारी है। सोमवार 28 मार्च को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.65 रुपए हो गया। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी। इस प्रकार 7 दिनों में ही पेट्रोल 4 रुपए 11 पैसे महंगा हो गया है।

डीजल की कीमतें भी 4 रुपए 32 पैसे महंगे हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही महंगाई का असर आने वाले दिनों में बाजार में भी दिखने लगेगा। पेट्रोल डीजल की कीमतों में महंगाई के कारण डीजल वाहनों की बिक्री भी कम होती जा रही है। पिछले 8 महीनों में डीजल वाहनों की बिक्री 40 फीसद तक गिर गई है। पेट्रोल डीजल के साथ ही रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। राजधानी रायपुर में रसोई गैस 1021 रुपए बिक रही है। साल में रसोई गैस के दाम 356 रुपए महंगे हो गए।

पिछले साल त्योहारी सीजन के समय रायपुर में पेट्रोल 106 रुपए से अधिक हो गया था। अभी भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में के कुछ क्षेत्रों में पेट्रोल 110 रुपए के करीब पहुंच गया करीब पहुंच गया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में आ रही महंगाई से आने वाले दिनों में माल भाड़े में भी बढ़ोतरी होगी। माल भाड़े में बढ़ोतरी के असर से खाद्य सामग्री के साथ ही दूसरी चीजों के दाम भी बढ़ेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]