कोरबा पुलिस की अभिनव पहल : तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” के तहत एसपी भोजराम पटेल खुद पहुँचे बगबुड़ा गांव, घर-घर जाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं



कोरबा, 27 मार्च (वेदांत समाचार) । आमतौर पर फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पुलिस थाने पहुंचते हैं लेकिन कोरबा में पुलिस ने खुद घर-घर जाकर लोगों की शिकायतें सुनने का काम शुरू किया है । कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने “तुंहर पुलिस तुंहर द्वार” कार्यक्रम शुरू किया है । कार्यक्रम की शुरुआत के पहले दिन रविवार को एसपी स्वयं बगबुड़ा गांव पहुँचे । गांव में पुलिसकर्मियों ने एसपी के साथ घर-घर दरवाजा खट -खटाकर ग्रामीणों की समस्याएं पूछीं । बगबुड़ा गांव में श्याम लाल ने बताया कि वह अपने घर के बगल में शासकीय मद से स्वीकृत शौचालय का निर्माण करवा रहा है जिसे पड़ोसी द्वारा द्वारा जबरन रोक लगाया जा रहा है एवं पट्टे की भूमि में बना रहे हो कहकर कर झुठा आरोप लगाकर परेशान कर रहा है । शिकायत सुनकर एसपी ने स्वयं मौके पर जाकर मुआयना किया दोनों पक्षों ,एवम पंचों से बात कर मामले को आपस में सुलह करायी गयी ।

‘तुंहर पुलिस तुंहर द्वार ‘ में घर-घर ऐसे पहुँच रही पुलिस

कार्यक्रम के अंतर्गत 03 वाहनों में पुलिसकर्मी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के घर पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर रहे हैं। एसपी ने बताया की थानों में आमजनता के द्वारा की गई शिकायतों के निराकरण करने में समय लगता है ,कई बार जनता पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नही रहती है । इसलिए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवम एसडीओपी कटघोरा के अधीन  एक-एक मोबाइल वाहन तैनात किया गया है । वाहन में एक पुलिस अधिकारी और सहायक नियुक्त किया गया है जो सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी के अधीन कार्य करेंगे । सम्बंधित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थानों में लम्बित शिकायतों की सूची का समीक्षा कर मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी को उस गांव में भेजेंगे जहां शिकायतों की संख्या अधिक है या गम्भीर किस्म की शिकायत है । मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी उन गांवों में जाकर मौके पर दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का जाँच करेंगे एवम पुलिस कार्यवाही योग्य मामलों में मौके पर ही अपराध दर्ज करेंगे ।