लुभवाने ऑफर और ठगीः खेतों में समतलीकरण के नाम पर किसानों को लगाया लाखों का चूना, सरगना समेत 6 गिरफ्तार…

जशपुर, 27 मार्च (वेदांत समाचार)  जिले में किसानों को लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद किसानों ने मामला दर्ज कराया था. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के वाराणसी और बुलंदशहर के ठगों के गिरोह ने जशपुर और भिलाई क्षेत्र के किसानों के खेतों में समतलीकरण और डबरी निर्माण के लिए आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर कई किसानों से लाखों रुपये की ठगी की थी, जिसका पुलिस ने फंडाफोड़ दिया है.

वहीं इन बदमाशों के पास लाखों रुपये गंवा चुके दो किसानों ने कांसाबेल थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इन बदमाशों की खोजबीन शुरू की तो उत्तर प्रदेश का बड़ा गिरोह छत्तीसगढ़ में सक्रिय होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद जशपुर पुलिस की टीम ने इन बदमाशों के बुलंदशहर और वाराणसी के ठिकानों पर दबिश देकर सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]