रायपुर, 26 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ पावर कंपनीज के केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद व्दारा अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज आज राजधानी रायपुर के सांइस कालेज स्थित हॉकी स्टेडियम में किया गया। पूरे प्रदेश के आठ क्षेत्रों से पॉवर कंपनी की टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन कोरबा पश्चिम की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और लीग मैच में एकतरफा जीत दर्ज की। अंक तालिका में बढ़त बनाते हुए वह सबसे आगे हो गई है।
28 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आज लीग मैच शुरु हुए। रायपुर सिटी सर्कल के कार्यपालक निदेशक जेएस नेताम के मुख्य आतिथ्य में स्पर्धा प्रारंभ हुई। उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना को सर्वोपरि बताते हुए इसे जीवन का अभिन्न अंग निरूपित किया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। क्रीड़ा परिषद के ऋषि कुमार बंछोर ने बताया कि पहले दिन के मैच में रायपुर सेंट्रल और कोरबा पूर्व में कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें दो-दो गोल के साथ मैच टाई हो गया।
दूसरा मैच राजनांदगांव और मड़वा की टीम के बीच हुआ, यह मैच भी 1-1 गोल के साथ टाई हो गया। सभी टीमों को अंक तालिका में 1-1 अंक दिये गए। तीसरे मैच में कोरबा पश्चिम की टीम ने रायपुर रीजन को 8-0 से परास्त किया। चौथे मैच में अंबिकापुर ने दुर्ग की टीम को 4-1 से हराया। पांचवें मैच में रायपुर सेंट्रल ने राजनांदगांव को 4-0 से शिकस्त दी। छठवां मैच दुर्ग और कोरबा पश्चिम के बीच हुआ, जिसमें कोरबा पश्चिम ने 7-0 से एकतरफा जीत दर्ज की। कल सुबह 9 बजे से हॉकी स्टेडियम में लीग व सेमीफाइनल के मैच होंगे। 28 मार्च को फाइनल मैच होगा।
[metaslider id="347522"]