एकलव्य विद्यालय कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा तीन अप्रेल को,प्रवेश पत्र जारी

0 तीन परीक्षा केन्द्रों में कुल एक हजार 187 परीक्षार्थी होंगे शामिल

कोरबा 26 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के लिये कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा तीन अप्रेल 2022 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गये हैं।

परीक्षार्थी संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहचान पत्र एवं एक प्रति पासपोर्ट साईज फोटो प्रस्तुत कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर ने बताया कि कक्षा छठवीं के चयन परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल एक हजार 187 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विकासखंड कोरबा एवं करतला के 381 परीक्षार्थियां के लिए शासकीय पीडब्ल्यूडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आईटीआई रामपुर कोरबा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा एवं पाली के 505 परीक्षार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देंगे। इसी प्रकार कटघोरा विकासखंड के 301 परीक्षार्थी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा में परीक्षा देंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]