कच्ची शराब विक्रेताओं के विरुद्ध आबकारी आयुक्त की कार्रवाई

कबीरधाम 25 मार्च (वेदांत समाचार)।  अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई आबकारी आयुक्त निरंजन दास और प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी दिशा-निर्देश और कलेक्टर कबीरधाम रमेश कुमार शर्मा और उपायुक्त आबकारी एस एल पवार के निर्देशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिले में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

मुखबिर से सूचना के आधार पर ग्राम नरसिंहपुर में आरोपी से महुआ शराब का परिवहन किया जा रहा है, तत्काल कार्रवाई में 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया पड़रिया के ग्राम नरसिंहपुर में अवैध रूप से 6 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ निर्मित कच्ची शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क ,34(2), 59(क) का प्रकरण कायम किया, उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी बोडला आबकारी उपनिरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, भानु प्रताप सिंह आबकारी आरक्षक अमर पिल्ले नगर सैनिक संजीव वर्मा और वाहन चालक डायमंड साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।