बिलासपुर,22 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। तखतपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग के तखतपुर नगर के बेलसरी नाका में आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। लापरवाहीपूर्वक चलाए जा रहे ओवरलोडेड हाईवा वाहन ने मोटरसाइकिल सवार सुभाष कुमार बंजारे निवासी बिल्हा को अपनी चपेट में ले लिया।
सुभाष कुमार तखतपुर की ओर किसी कार्य से आ रहे थे और जैसे ही बेलसरी नाका मोड़ के पास पहुंचे, हाईवा वाहन की टक्कर से उनका बायां पैर बुरी तरह कट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तत्काल बिलासपुर रेफर कर दिया गया।नगर की खराब सड़कों और भारी वाहनों के नगर में प्रवेश के कारण आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। नगरवासी कई बार इस समस्या को लेकर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने में असमर्थ दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
हालांकि, मोढ़े मार्ग में नगर पालिका और थाना द्वारा भारी वाहन प्रतिबंध का बोर्ड लगाया गया है, फिर भी रोजाना भारी वाहन बिना किसी डर के नगर में प्रवेश कर रहे हैं। न तो पुलिस का डर है और न ही पुलिस कोई कार्यवाही कर रही है।भारी वाहनों के नगर के अंदर से गुजरने के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ रहा है। आज की घटना के बाद भी दिनभर हाईवा वाहन नगर में प्रवेश कर रहे थे।वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि भारी वाहनों का प्रवेश जल्द ही बंद नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।