बलौदाबाजार,02मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में गुरूदर्शन मेला मंगलवार से शुरू हो होगा। तीन दिवसीय मेले का आयोजन 4 से 6 मार्च तक होगा। गिरौदपुरी मेला को लेकर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब, कलेक्टर दीपक सोनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गिरौदपुरी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें : फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग डॉक्टर का शव,बेटी की लाश बेडरूम के बिस्तर पर मिली, हत्या के बाद सुसाइड की आशंका
इस मौके पर धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब, राजमाता गुरु प्रवीण माताजी, गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्य मंदिर में गुरु गद्दी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। निरीक्षण के समय राजमाता गुरु प्रवीण माता जी, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मेला समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
देशभर से पहुंचते हैं गुरु घासीदास के अनुयायी
बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लाक अंतर्गत सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेले का आयोजन होता रहा है। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से लोग शामिल होंगे। गुरूदर्शन मेले में प्रदेश और देश-विदेश से लाखों की संख्या में सतनाम पंथ के अनुयायियों का समागम होता है।