बिलासपुर। 25 मार्च (वेदांत समाचार) चार साल के बाद भी पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को शहर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। भारी संख्या में युवक-युवतियों ने नेहरू चौक के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। अभ्यर्थियों ने शासन-प्रशान के खिलाफ नारेबाजी की। वे जल्द ही परीक्षा आयोजित करवाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि एसआइ भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं करने के कारण भविष्य अधर में है।
ली में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि साल 2018 में पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के लिए शासन की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें जिले से लेकर प्रदेश भर के बेरोजगार शिक्षित युवक-युवती बड़ी की संख्या में आवेदन जमा किया था। वे उम्मीद लगाए बैठे थे कि भर्ती परीक्षा में शामिल होने के बाद बेरोजगारी खत्म हो जाएगी। लेकिन परीक्षा के इंतजार में चार साल बीत गए पर अभी तक इसे लेकर कोई खबर नहीं मिली है। आवेदन का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। शासन प्रशासन की अनदेखी से युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। एसआइ भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी शुक्रवार को गांधी चौक से पैदल रैली निकालकर नेहरू चौक तक पहुंचे। सभी अपने-अपने हाथ पर बैनर पकड़े थे। इसमें जिला प्रशासन के खिलाफ स्लोगन लिखा हुआ है। वहां दिनभर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे।
[metaslider id="347522"]