राजस्थान: धौलपुर जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने साइबर सेल ने इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को गजपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया. इनामी बदमाश 2008 में चार दलितों की निर्मम हत्या के आरोप में फरार था. इस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी था. आरोपी सुरेश ने गांव में पुरानी रंजिश में चार दलितों की निर्मम हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव धोन्धे का पुरा में दलित समाज के 4 लोगों की वर्ष 2008 में निर्मम हत्या की गई थी. वारदात में शामिल रहा मुख्य अपराधी 45 वर्षीय सुरेश गुर्जर पुत्र कीरत सिंह गुर्जर 14 साल से फरार चल रहा था.अपराधी पर धौलपुर पुलिस की तरफ से पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था.
पुलिस ने बताया कि साइबर सेल एक्सपर्ट विजय मीणा ने अपराधी सुरेश गुर्जर की लोकेशन ट्रेस की थी. लोकेशन के आधार पर थाना हाजा ने टीम गठित कर और डीएसटी टीम को कार्रवाई में शामिल किया गया. पुलिस टीम ने गजपुर तिराहे से माता के मंदिर के नजदीक शातिर बदमाश सुरेश गुर्जर को घेराबंदी कर दबोच लिया.
सुरेश गुर्जर के पास से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुट गई है.
[metaslider id="347522"]