पुलिस आवास के पीछे मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

बिलासपुर।25 मार्च (वेदांत समाचार)  गुरुवार की शाम तिफरा स्थित पुलिस आवास के पीछे रेलवे लाइन के पास युवक की लाश मिली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के बाद ट्रेन हादसा बताने के लिए शव पटरी के पास फेंका गया है। शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा। गुरुवार की शाम तिफरा पुलिस क्वाटर के पास लोगों ने युवक का शव देखा। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान शुरू कर दी।

परसदा में रहने वाले मुकेश सिंह ने शव की पहचान पंकज तिवारी(35) के रूप में की। पूछताछ में पता चला कि युवक आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहता था। वह कोयला चोरी के मामले में भी संदेही था। घटना की जानकारी स्वजन को देकर मौके पर बुलाया। उनकी मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव चीरघर भेज दिया गया। शुक्रवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसकी रिपोर्ट से युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस को आशंका है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव रेल लाइन के किनारे फेंक दिया है।

युवक की ​गतिविधियां रहती थी संदिग्ध

तिफरा थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि युवक आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता था। कोयला चोरी के मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा भी था। पुलिस को आशंका है कि किसी मामले में दुुश्मनी की वजह से उसकी हत्या की गई है। लाश पुरानी होने के कारण हत्या है या दुर्घटना यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस उसे स्वजन और मित्रों का बयान दर्ज कर रही है। इसके अलावा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी से फुटेल निकाला जा रहा है। इससे कोई सुराग मिलने की उम्मीद है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]