30 मार्च को किया जाएगा प्रौण शिक्षार्थी आंकलन का आयोजन,1718 प्रौण शिक्षार्थी आंकलन में होगें शामिल

कोरिया ,24 मार्च (वेदांत समाचार)। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग भारत सरकार तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर प्रौढ़ शिक्षार्थी आंकलन का आयोजन 30 मार्च 2022 दिन बुधवार को किया जावेगा। प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक का समय शिक्षार्थी आंकलन के लिए निर्धारित किया गया है।पढ़ना लिखना अभियान के द्वितीय चरण का संचालन नगर पालिका के 02 वार्ड तथा विकासखण्ड सोनहत, खडगवां एवं मनेन्द्रगढ़ की चयनित 70 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। चिन्हांकित शिक्षार्थियों को 372 स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं के माध्यम से बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका ’’ऑखरझापी’’ का अध्यापन कराया जा रहा है। अभियान के चिन्हाकिंत शिक्षार्थियों की सम्पूर्ण जानकारी सी0जी0स्कूल पोर्टल में अपलोड की गई हैं।


कलेक्टर एवं अक्ष्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कोरिया के मार्गदर्शन में शिक्षार्थी आंकलन हेतु नगर पालिका बैकुण्ठपुर में एक, विकासखण्ड सोनहत मंे 32 विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में 25 तथा विकासखण्ड खडगवां में 20 केन्द्र बनाए जाकर आंकलन हेतु 78 केन्द्राध्यध तथा 36 पर्यवेक्षक-सह-मूल्यांकनकर्ता को नियोजित किया गया है। विकासखण्ड एवं संकुल स्तरीय मॉनटरिंग हेतु 54 मॉनिटर नियुक्त किए गए है।


शिक्षार्थी आंकलन हेतु प्रश्नपत्र-सह-उत्तर पुस्तिका के सीलबंद पैकेट एवं सामग्रियों का वितरण 29 मार्च 2022 को संबंधित केन्द्राध्यक्षों को किया जाएगा। शिक्षार्थी आंकलन हेतु पंजीकृत समस्त शिक्षार्थियों को स्वयंसेवी शिक्षकों एवं ग्राम प्रभारियों के माध्यम से आंकलन पूर्व शिक्षार्थी पर्ची का वितरण किया जाकर, उन्हे आंकलन में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जाावेगा।
शिक्षार्थियों का पंजीयन किया जाकर, उनकी पास पोर्ट साइज फोटो सी0जी0स्कूल पोर्टल में अपलोड की जावेगी, आंकलन पश्चात पढ़ना लिखना एवं गणित के प्राप्तांकांे

की फाइल सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्रधिकरण रायपुर को प्रेषित की जाएगी। शिक्षार्थी आंकलन के सफल शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय ओपन नई दिल्ली द्वारा फोटोयुक्त प्रमाणपत्र-सह-ग्रेड पत्रक जारी किया जावेगा। अक्ष्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने शत्- प्रतिशत शिक्षार्थियों का आंकलन में शामिल करांए जाने हेतु जन-प्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों व स्वंयसेवी शिक्षकों से अपील की है ताकि पढ़ना लिखना अभियान के शिक्षार्थियों का कौशल परीक्षण किया जाकर, उन्हों प्रमाणपत्र-सह-ग्रेड पत्रक उपलब्ध कराया जा सके। स्वयंसेवी शिक्षकों को राज्य स्तर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]