कलाकारों ने मनाया होली मिलन समारोह

कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन का होली मिलन समारोह हरि मंगलम में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक नौशाद खान, विशिष्ठ अतिथि राकेश श्रीवास्तव, जाकिर हुसैन, दिलीप वर्मा एवं अध्यक्षता गुलशन अरोरा ने किया।


सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती देवी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात होली के गीत गायक कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर सभी गायक, गायिकाओं ने स्पेशल होली का टोपी पहन रखा था स्पेशल बाल लगाकर कलाकार आकर्षक नजर आ रहे थे। होली मिलन समारोह में अध्यक्ष गुलशन अरोरा ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है जिसे सभी वर्ग के लोग मनाते हैं, कोरबा के कलाकार पहली बार इस तरह का आयोजन कर रहे हैं, ऐसे ही सभी लोग एक साथ कोई भी कार्य करें, तो हमारा एशोसिएशन बहुत आगे जाएगा।

विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग का प्रत्येक कार्यक्रम बेहतरीन हो आपका एसोसिएशन कोरबा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारत में अपना एक मुकाम बनाएं ऐसी अभिलाषा है। मुख्य अतिथि नौशाद खान ने कहा कि होली मिलन समारोह में सभी कलाकार एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति देकर अपनी अलग पहचान बनाया । होली को भाईचारे का त्यौहार जिसमें सभी लोग मिलकर बेहतरीन गीत संगीत का प्रस्तुति प्रस्तुति दिए । ऐसे ही अपने क्षेत्र में आगे बढ़े, और कोरबा जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सत्या जायसवाल, संदीप शर्मा, संजय सिंह, रामप्रवेश सिंह, प्रहलाद सिंह, जय नारायण राठौर , श्रीमती मीना सोनी, श्रीमती गायत्री साहू , मुस्कान रहमान, शिवानी सरकार, विकास पटनायक, सरिता बंजारे , सुनील मानिकपुरी, हरजीत सिंह, संदीप सालुंके , संजीव राय उपस्थित थे।