महिला की हत्या कर आरोपित युवक फरार

अनूपपुर,23 मार्च (वेदांत समाचार)  बुधवार को एक महिला का शव प्लास्टिक की पानी टंकी में डूबा हुआ मिला जिससे दुर्गंध उठ रही थी। मृत महिला का नाम कुसुम पिता बबलू सिंह 20 वर्ष है। जो ग्राम पंचायत देवहरा अंतर्गत बसंतपुर दफाई में अपनी बड़ी मां की बेटी के किराए स्थित मकान में एक युवक के साथ वैवाहिक जीवन गुजार रही थी। घटना के बाद से महिला के साथ रह रहा युवक जिसका नाम गोल्डी है फरार है। मामले की जांच चचाई थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

वारदात के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार रात को मृतका अपने भाई अनूप से बाजार में मिली थी इसके बाद वह नहीं देखी गई थी। रविवार से आरोपित युवक गोल्डी भी गायब था। बताया गया है कि मंगलवार की शाम मृतका के बड़ी मां की बेटी छितिया बाई जिसके यहां कुसुम पिछले 2 माह से रह रही थी वह कुसुम से मिलने पहुंची तो घर के बाहर सांकल लगी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो कपड़े अस्त-व्यस्त बिखरे पड़े थे और अंदर कोई नहीं था तेज बदबू आ रही थी लाइट चालू कर देखा तो शौचालय के पास प्लास्टिक के रखे बड़े पानी के डब्बे से तेज बदबू आ रही थी किसी का शरीर और कपड़े उस पर भरे पड़े थे। अनहोनी की आशंका को भांपते हुए छितिया बाई अमराडंडी अमलाई स्थित अपने घर लौटी और परिवार के सदस्यों को पूरे घटना की जानकारी दी। रात को पुलिस थाने में सूचना भी दी गई

। बुधवार की सुबह चचाई पुलिस घटनास्थल पहुंची। एसडीओपी कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी चचाई बीएन प्रजापति ने वारदात स्थल का मुआयना किया। मृतका कुसुम के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि कुसुम और गोल्डी का संपर्क एक वर्ष पहले मोबाइल फोन के जरिए हुआ था। तब कुसुम घर पर बिना बताए गोल्डी के साथ चली गई थी और करीब एक साल तक अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में रह रही थी। कुछ माह पहले से कुसुम अपने घर पर फोन से बातचीत करने लगी थी।

जनवरी में गोल्डी और कुसुम अमलाई आए थे यहां गोल्डी जोधपुर मिठाई दुकान में काम करने लगा था। दोनों परिचित छितिया बाई के मकान में रहने लगे थे। पुलिस और कुसुम के घरवालों के सामने सवाल यह है कि आखिर गोल्डी ने कुसुम की हत्या क्यों की। पुलिस ने जांच में पाया कि कुसुम के गले में एक कपड़ा लिपटा हुआ था अनुमान लगाया गया है पहले गला घोंटा गया है फिर आरोपित ने प्लास्टिक के पानी डिब्बे में कुसुम के शव को डाल दिया और घर से भाग निकला। यह वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की मानी जा रही है। आरोपित युवक गोल्डी वारदात को अंजाम देने के बाद मकान में रखे अपने सारे दस्तावेज और फोटोग्राफ्स भी लेकर चला गया था। कुसुम के पिता ने जब अलीगढ़ में रह रहे गोल्डी के पिता से फोन पर बातचीत की तो बताया गया कि 30 हजार रुपये और अपने जरूरी सामान गोल्डी एक दिन पहले लेकर चला गया है। गोल्डी के पास उसका और कुसुम का कीपैड मोबाइल फोन भी है लेकिन दोनों बंद बता रहा है। शव की हालत बेहद खराब स्थिति में थी। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आरोपित युवक गोल्डी की तलाश में जुट गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]