प्रेमी जोड़े ने पुलिस स्टेशन में बने मंदिर में की शादी, पुलिस ने काट दिया दूल्हे पर शांतिभंग का चालान…

उत्तर प्रदेश 23 मार्च (वेदांत समाचार)  औरैया जनपद (Auraiya District) में अजीतमल कोतवाली परिसर में बने मंदिर में मंगलवार को प्रेमी युगल ने शादी कर ली दोनों ने एक दूसरे को जय माला पहनाई और जीवनभर एक साथ रहने की कसमें खाईं. दोनों की शादी हुई ही थी पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया और उसका शांतिभंग का चालान कर दिया. हालांकि एसडीएम कोर्ट से उसे जमानत मिल गई है.

कानपुर देहात के कस्बा सट्टी निवासी सुमित कुमार का अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बिरुहिनी गांव में अपनी बुआ के घर आना-जाना था. करीब 6 महीने पहले उसका पड़ोस में रहने वाली बबली जिसकी उम्र 18 साल है उसे प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जब ये बात 2 दिन पहले इनके घर वालों को पता चली तो बखेड़ा खड़ा हो गया. सोमवार को सुमित भी गांव आ गया मामला बढ़ा तो लड़की के घरवालों ने पुलिस बुला ली.

शादी हुई ही थी कि पुलिस ने कर गिरफ्तार

पुलिस प्रेमी को अपने साथ थाने ले गई. जिसके बाद मंगलवार को दोनों पक्ष भी थाने पहुंचे और यहां पर शादी करने पर समझौता हो गया. इसी बीच पुलिस ने सुमित का शांतिभंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया, लेकिन कोर्ट देर से पहुंचने पर पेशकार ने वापस कर दिया वापस आते ही दोनों ने मंदिर में एक दूसरे को जय माला पहनाई और शादी कर ली.

शादी की भनक लगते ही पुलिस ने पत्नी का हाथ थामे मंदिर से आ रहे सुमित को हिरासत में ले लिया उसे शांतिभंग में कोर्ट भेजा गया जहां से एसडीएम कोर्ट से उसे जमानत मिल गई. कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शांतिभंग में चालान पहले किया जा चुका था. एसडीएम न्यायालय में सुमित को भेजा जा रहा था देर हो जाने की वजह से उन्होंने पहले शादी कर ली तब तक एसडीएम कोर्ट के समय हो जाने की वजह से प्रेमी को हिरासत में लेकर कोर्ट भेजा गया जहां से उसे जमानत भी मिल गई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]