राजधानी में गर्मी से लोग परेशान, ये है तापमान के बढ़ने का कारण

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भारत की राजधानी दिल्ली के मौसम में गत 13 वर्षों में इस साल मार्च महीने सबसे अधिक गर्मी देखी गई है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तेज हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई थी और पारा 34.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया था. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो गत वर्षों के मुताबिक इस साल का अभी तक का सबसे अधिक तापमान है.

अगले सात दिनों का अनुमानित तापमान

गर्मी का कारण बारिश न होना

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च के महीने में बारिश नहीं होने से गर्मी इतनी बढ़ गयी है. आम तौर पर मार्च के महीने में दिल्ली में औसतन 15.9 मिलीमीटर बारिश होती है.

गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली में 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले 13 वर्षों में मार्च महीने का सबसे अधिक तापमान था.

दिल्ली में पिछले 10 से 12 दिनों के दौरान तापमान में काफी वृद्धि हुई है. राजधानी के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेशन और पीतमपुरा इलाके में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]