कांकेर (Kanker) जिले में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने मंगलवार देर शाम उत्पात मचाया. नक्सलियों ने यहां सड़क निर्माण में लगे मशीन और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने जिले के आमाबेड़ा से 25 किमी दूर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हलाईनार और मातला के बीच इस वारदात को अंजाम दिया है. कांकेर SP सलभ सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक हलाईनार और मातला के बीच सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाना है और इसके लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार के द्वारा मशीन और वाहने रखी गई थी. जिसमें एक पानी टैंकर, एक जेसीबी मशीन, रोलर, मिक्सर मशीन, वाईब्रो और एक ट्रैक्टर रखी गई थी.
देर शाम इस स्थान पर करीब 20 से 25 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली यहां पहुंचे और एक के बाद एक सड़क निर्माण के कार्य में लगने वाली सभी मशीनों और वाहनों में आग लगा दी. इधर घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले, वहीं घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से अब तक पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंच सकी है.
लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं नक्सली
कांकेर में नक्सली अपने दहशत को बरकरार रखने के लिए एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार शाम को एक नगर सैनिक की हत्या करने के बाद मंगलवार को इस आगजनी की वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. कांकेर एसपी सलभ सिन्हा का कहना है कि सुबह होते ही इलाके में जवानो के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाई जाएगी, हालांकि अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य के दौरान वाहनों और कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया जाता है, लेकिन इस सड़क का निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हुआ था और ठेकेदार के द्वारा अपने मशीन और वाहनों को खड़ा किया गया था. जिसके बाद मौका मिलते ही नक्सलियों ने इस आगजनी के वारदात को अंजाम दिया, फिलहाल अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
[metaslider id="347522"]