उगादी हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाने पर की चर्चा, कार्ययोजना तैयार

बिलासपुर 22 मार्च (वेदांत समाचार)।  कोरोना संक्रमण का प्रभाव पिछले दो वर्षों तक विभिन्न क्षेत्रों पर पड़ा। इस वजह से पिछले दो वर्षों तक अनेक कार्यक्रम भी स्थगित करने पड़े। इसमें सोलापुरी माता पूजा समिति बारहखोली, बंगला यार्ड द्वारा रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट मैदान के सामने, हैंडबाल ग्राउंड में आयोजित होने वाला उगादी महोत्सव भी शामिल रहा है। विगत कई वर्षों से यहां भव्य पैमाने पर उगादी उत्सव हिंदू नव वर्ष मनाया जाता रहा है। कोविड के चलते विगत दो वर्षों तक यह आयोजन नहीं हो पाया। इसलिए दुगने उत्साह के साथ इस वर्ष महोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है।

इसी क्रम में रेलवे क्षेत्र में सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष वी. रामा राव और अन्य पदाधिकारियों की ओर से बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। तेलुगु नूतन वर्ष उगादि महोत्सव इस वर्ष दो अप्रैल 2022 शनिवार को मनाया जाएगा। विगत वर्षों की तरह इस दिन रेलवे क्षेत्र में स्थित हैंडबॉल ग्राउंड, बुधवारी बाजार में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है, जिसमें तेलुगु समाज के बालक एवं बालिकाओं, सामाजिक संस्थाओं आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

बिलासपुर में रहने वाले तेलुगु समाज के सदस्यों के साथ बिलासपुर वासी इस आयोजन में शामिल होंगे। समिति के पदाधिकारियों ने रेलवे क्षेत्र में बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता और आयोजन समिति के अध्यक्ष व्ही रामा राव एवं तेलुगु समाज के प्रमुखों द्वारा दीप प्रज्वलित कर दो अप्रैल सुबह 11:00 बजे महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर दिन भर विविध स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत तेलुगु समाज के बालक- बालिकाओं के लिए मेहंदी, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, विवाहित महिलाओं के लिए रंगोली और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन शामिल है। यह दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। इसी के साथ दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक समाज के बालक- बालिकाओं और बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

शाम 6:30 बजे से मुख्य समारोह का आरंभ होगा, जहां तेलुगू समाज के ही बच्चों और युवाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान कुछ संगठनों और प्रोफेशनल कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा। तेलुगु समाज के उन प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक, कला संगीत और खेल के क्षेत्र में विशेष योग्यता अर्जित करते हुए समाज को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।

समाज के बुजुर्ग किसी भी समाज के धरोहर होते हैं। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी उगादि महोत्सव के अवसर पर तेलुगु समाज के 5 बुजुर्ग दंपत्तिओं को समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। विगत 2 वर्ष आयोजन न कर पाने की कसर पूरी करते हुए इस वर्ष आयोजन समिति द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसकी तैयारी आरंभ कर दी गयी है, ताकि उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो सके। वहीं इस अवसर पर समाज और अतिथियों के लिए रात्रि भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

आयोजन की तैयारियों को लेकर की गई बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी का बंटवारा किया गया। इस अवसर पर सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति बारह खोली चौक, बंगला यार्ड के अध्यक्ष व्ही रामाराव, सचिव पार्षद साईं भास्कर, सी. नवीन कुमार, बी. शंकरराव, एल. श्रीनिवास, जी. सन्मुख राव, एस. श्रीनिवास, सी. श्रीनिवास, जी. भास्कर राव, बी. मोहन राव, जे. गोविंद राव, के. शंकरराव, जीबी नरसिम्हा पी. नरेश राव, जी. यशोधरा हरीश बाबू, ए. रवि , बी. श्रीनिवास, बी. प्रसाद राव एसएसएस प्रकाश, एसआइ हरीश मोंटी, डी वासु, प्रवीण दामोदर राव, आर रविशंकर, टी दिवाकर, जी गौरव, शंकर साईं अभिषेक आदि समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने दो वर्ष बाद आयोजित होने वाले उगादि महोत्सव हिन्दू नववर्ष को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने की बात कही है।