पं विद्याचरण शुक्ल के नाम पर हो शासकीय मेडिकल कॉलेज का नाम : राज्य संघर्ष परिषद

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य संघर्ष परिषद ने महासमुंद के नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नाम ‘पं विद्याचरण शुक्ल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय’ रखने मांग की है। समिति ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेसी कद्दावर नेता विद्याचरण शुक्ल ने 9 बार लोकसभा का चुनाव जीता तथा 7 बार लोकसभा का महासमुंद से प्रतिनिधित्व किया। वहीं छत्तीसगढ़ को बहुत सारी उपलब्धियां भी उस समय उन्हीं ने प्रदान करवाई थीं।

विद्याचरण शुक्ल का झुकाव भी चिकित्सा के क्षेत्र में रहा है, उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को उच्च चिकित्सा सेवा के लिए दिल्ली में हमेशा से ही मदद की थी। अन्य महाविद्यालयों के भी नाम उस क्षेत्र के कर्मशीलों के नाम पर है, जैसे लखीराम अग्रवाल, बलीराम कश्यप, श्रीमती करुणा शुक्ल, राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव ,आदि।

इसलिए इस क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री बघेल से से उपरोक्त मांग करती है। उनके नाम से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नाम होना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।