बेपटरी हुई मुंबई-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस, यात्रियों में मची अफरातफरी

जमशेदपुर 22 मार्च (वेदांत समाचार)।  मुंबई से हावड़ा जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस के डी वन कोच के चार पहिए टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर सोमवार शाम पटरी से उतर गए। ट्रेन की स्पीड प्लेटफॉर्म पर आने के दौरान कम थी जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन कोच में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई, क्योंकि पहिया उतरने से सभी एक-दूसरे पर गिर पड़े।

ट्रेन के बेपटरी होने के साथ हूटर बजने लगा और जोरदार आवाजें आने लगीं। इससे स्टेशन ड्यूटी के दर्जनों रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को तुरंत डी वन कोच से उतारकर प्लेटफार्म पर बैठाया। रेल अधिकारियों की पहल पर रेस्क्यू टीम भी काम में जुट गई।

टाटानगर में कोच बेपटरी होने की सूचना दक्षिण-पूर्व जोन व चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय पहुंच गई। गार्डेनरीच ने घटना के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सूचना के अनुसार, 12869 मुंबई-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस का समय टाटानगर में 3.15 बजे है, लेकिन वह एक घंटे लेट आई और हादसे का शिकार हो गई। घटना की जांच का आदेश दिया गया है।