कोरबा 20 मार्च (वेदांत समाचार)। lसामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर मांग की है कोरबा में तेजी से बढ़ रहे डस्ट-धूल के कारण आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है इसलिए डस्ट फैलाने वाले संबंधित संस्थानों द्वारा आम नागरिकों को मुआवजा राशि दी जाएl
सिन्हा ने आगे बताया कि पूरे कोरबा जिला में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जहां कोयले की खदान, गिट्टी, पत्थर की खदानें तथा विद्युत संयंत्र संस्थानों मैं चिमनी के माध्यम से डस्ट का फैलाव हर क्षेत्रों में फैल गया है इसके साथ ही साथ नए सड़क निर्माण पर भी धुले उड़ रही है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इससे आम नागरिकों अनेकों रोगों से ग्रसित हो रहे हैं उदाहरण के तौर पर विशेष रुप से आंख खराब होना तथा डस्ट मुंह और नाक के माध्यम से अंदर चला जाता है जिससे अस्थमा श्वास रोग तेजी से फैल रही है l
सिन्हा ने आगे बताया कि आम नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा करना प्रशासन की महती जिम्मेदारी है इसलिए डस्ट फैलाने वाले संबंधित औद्योगिक संस्थानों तथा नियंत्रित करने वाले पर्यावरण सहित अन्य विभागों पर भी तत्काल कार्रवाई हो साथ ही साथ आंख और अस्थमा रोग तेजी से फैल रही है इसके लिए संबंधित संस्थानों द्वारा नागरिकों को एक निर्धारित मुआवजा दिलाई जाए जिससे संबंधित औद्योगिक संस्थानों तथा नियंत्रित करने वाले विभागों को सबक मिल सकेl
[metaslider id="347522"]