IPL 2022: जिस गेंदबाज की एक तस्वीर से हो गया था भारत में ‘बवाल’, किया गया था धोनी का अपमान, अब उसे मौका देंगे गौतम गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को जबर्दस्त झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज मार्क वुड कोहनी में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. मार्क वुड को लखनऊ ने 7.5 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. अब खबर आ रही है कि लखनऊ ने मार्क वुड का विकल्प भी ढूंढ लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्क वुड की जगह लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद (Taskin Ahmed) के साथ करार कर सकती है. बता दें तस्किन अहमद कभी आईपीएल में नहीं खेले हैं और अब इस टूर्नामेंट में उनके खेलने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं.

बताया जा रहा है कि लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर तस्किन अहमद से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. दाएं हाथ का ये गेंदबाज रफ्तार के साथ-साथ गेंद को बाहर निकालने की क्षमता रखता है. बांग्लादेश की वेबसाइट कालेन कांथ की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने रविवार को ढाका फोन कर तस्किन अहमद को उनकी टीम से जुड़ने का न्योता दिया.

तस्किन अहमद लखनऊ में होंगे शामिल?

बांग्लादेशी वेबसाइट के मुताबिक, ‘गौतम गंभीर ने कहा कि वो तस्किन अहमद को आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स से जोड़ना चाहते हैं. अगर तस्किन ऑफर स्वीकार करते हैं तो फिर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेना होगा.’ बता दें तस्किन अहमद इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम 33 मैचों में 23 विकेट हैं. तस्किन अहमद ने लखनऊ सुपरजायंट्स के इस ऑफर पर सोचने का वक्त मांगा है.

तस्वीर की वजह से विवादों में आए थे तस्किन अहमद

बता दें साल 2016 में भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज में बड़ा विवाद सामने आया था. 3 मैचों की वनडे सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 से जीती थी. इस सीरीज में तस्किन अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस जीत के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें तस्किन अहमद के हाथों में धोनी का सिर दिखाया गया था. बांग्लादेशी फैंस ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर पर भारत में जमकर बवाल मचा था. इसमें कोई दो राय नहीं है कि तस्किन अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी लेकिन बांग्लादेशी फैंस की वजह से वो गलत वजह से सुर्खियों में छा गए थे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]