बिलासपुर 20 मार्च (वेदांत समाचार)। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को सिम्स का ओपीडी में मरीजों की बड़ी भीड़ उमड़ी है। आकड़ों के मुताबिक 1,645 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। इसमें ऐसे मरीजों की भी अच्छी खासी संख्या रही जो जमकर होली खेलने के बाद बीमार पड़े हैं। वही अभी से गर्मी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ज्यादातर मरीज निर्जलीकरण का शिकार हो रहे हैं वहीं सन बर्न के मामले भी बढ़ने लगे हैं।
होली पर्व की वजह से शुक्रवार को ओपीडी बंद रहा। शनिवार को ओपीडी तो चला, लेकिन नाममात्र के मरीज ही पहुंचे थे। इस दिन भी छुट्टी का माहौल जैसा रहा। वहीं रविवार की छुट्टी रही। ऐसे में सिम्स प्रबंधन को यह पता था कि सोमवार को जमकर भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में इलाज की तैयारी पूरी की गई थी। ऐसे में तीन दिन के अंतराल के बाद अस्पतालों के खुलने पर मरीजों की भीड़ उमड़ गई।
अस्पताल में सुबह 9 बजे से ओपीडी चालू होते ही दोपहर 2 बजे बजे तक ओपीडी खत्म होते तक मरीजों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। इस दौरान चिकित्सक इस बात को लेकर हैरान रहे कि अभी से धूप और गर्मी ने अपने तेवर दिखाने लगा है। इसी वजह से धूप का शिकार होकर निर्जलीकरण की समस्या का सामना लोग कर रहे हैं। शरीर में पानी की कमी होने से कमजोरी, बुखार, भूख न लगना, पेट खराब होने की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि की सभी डिपार्टमेंट की ओपीडी में भीड़ होने के बाद भी सभी मरीज को उपचार किया गया है।
मेडिसिन और स्किन ओपीडी में रही सबसे ज्यादा भीड़
सोमवार को सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन और स्किन ओपीडी में रही है। जहां मेडिसिन में वायरल फीवर और निर्जलीकरण के मरीजो की संख्या अधिक रही है। वही स्किन ओपीडी में होली खेलने से रंगों की वजह से त्वचा सम्बन्धी और सन बर्न के मामले सामने आए हैं।
धूप से बचने व पानी का ज्यादा सेवन करने की सलाह
मेडिसिन विशेषज्ञ डाक्टर पंकज टेम्भूर्णिकर ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही धूप का प्रकोप बढ़ने लगा है। चिलचिलाती धूप की वजह बीमारीं बढ़ रही है। ऐसे में गर्मी से बचने के धूप में कम निकलने व उचित मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है।
[metaslider id="347522"]