द रेडिएंट पब्लिक स्कूल पाली में बच्चों ने मनाया होली का त्यौहार

कोरबा,17 मार्च (वेदांत समाचार)।पाली नया बस स्टैंड में स्थित द रेडिएंट पब्लिक स्कूल में होली के पावन अवसर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर एवं गले मिलकर होली की बधाईयाँ दी । कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने प्राचार्य एवं शिक्षकों को तिलक लगाकर आषीर्वाद लिया एवं संकल्प लिया

कि होली में प्रकृति को नुकसान पहुँचाए बिना होली मनायेंगे,और दूसरों को भी ये समझाएंगे कि सावधानी से होली खेलें, शिक्षकों द्वारा होली त्योहार की महत्ता को बच्चों को अवगत कराया गया, साथ ही बताया कि होली, दिल की खुशी को जाहिर करता है, मन के भाव को व्यक्त करता है और दूसरों के प्रति आपका प्रेम व्यक्त करता है।

इसलिए कीचड़ और रंगों से किसी को सराबोर कर स्वास्थ्य एवं पानी की बरबादी के स्थान पर तिलक लगाकर प्यार से एक-दूसरे को गले लगाकर होली का आनंद उठाये। इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर आषीर्वाद दिया एवं समझाया कि वे होली में इस्तेमाल किए जाने वाले रंगों के प्रति सजग रहें। स्वयं भी केमिकल वाले रंगों का प्रयोग न करें और दूसरों को भी करने से रोकें होली खेलने के लिए प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें