BALCO:केवट निषाद समाज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम सम्पन

कोरबा,17 मार्च (वेदांत समाचार)। केवट निषाद समाज बालको नगर द्वारा आर्दश उच्च मा विद्यालय बालको नगर में होली मिलन एवं महिला दिवस समारोह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे अराध्यदेव राम भगवान की पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात बालको केवट निषाद समाज की अध्यक्षा श्रीमती चमेली केवट ने महिला दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तथा बालको केवट निषाद समाज की महिला संगठन शक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के निरंतर विकास में हमारी मातृशक्ति संगठन शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है।

समाज की महिलाएं सर्वदा क्रियाशील रहती हैं, एवं समय समय पर सभी सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास,भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाती हैं। महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी महिलाओं द्वारा केक काटकर एवं मिठाई बांटकर सभी को वितरित किया गया। बालको केवट निषाद समाज के वरिष्ठ सदस्य लुदूराम कैवर्त (पूर्व महासचिव शिवरीनारायण) एवं श्रीमती भूखिन कैवर्त (पूर्व उपाध्यक्षा) ने उपस्थित सभी सदस्यों को रंग गुलाल टीका लगाकर एवं श्रीफल बुके भेंट कर होली एवं महिला दिवस की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।

उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी, एवं होली के गीतों में ग्रुप डांस कर पूर्ण आनंद का अनुभव किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना कैवर्त (कोषाध्यक्ष) एवं श्रीमती ललिता कैवर्त (सचिव) द्वारा किया गया। रवि कैवर्त (सचिव) जी द्वारा कार्यक्रम के समापन में उपस्थित सभी सदस्यों का हृदय से धन्यवाद दिया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के व्यव्स्था में गलेश्वर केवट (उपाध्यक्ष), कृष्णा निषाद (संगठन सचिव), नवल केवट, महेंद्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में श्रीमती शशी केवट (उपाध्यक्ष), श्रीमती नीतू केवट (संगठन सचिव), श्रीमती गीता केवट, श्रीमती प्रीति केवट, श्रीमती निलीमा निषाद,श्रीमती अर्चना निषाद, श्रीमती खुशी निषाद, श्रीमती रीता केवट (उपाध्यक्ष), श्रीमती रिंकी केवट,श्रीमती बुधवारा केवट, श्रीमती मीनाकेवट,श्रीमती बेबीलता केवट,कविता, बी डी केवट (पूर्व अध्यक्ष), शंकर केवट, कमलेश केवट, दिलीप कैवर्त उपस्थित हुए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]