मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के साथ पहुँचे पीवीआर, देखिये तस्वीरें

रायपुर। ‘The Kashmir Files’ फिल्म लगने के बाद सभी सियासी महकमों में एक अलग ही विवाद पैदा हो गया है। बीजेपी के नेता सीएम भूपेश बघेल से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे थे तो वहीँ सीएम ने कहा था कि मैं माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे इस फ़िल्म से केंद्रीय जीएसटी हटाने की घोषणा करें। पूरे देश में फ़िल्म टैक्स फ़्री हो जाएगी। इसी बीच सीएम भूपेश मैग्नेटो माल के PVR में फ़िल्म “कश्मीर फाइल्स” देखने पहुँचे। इस अवसर पर उनके साथ मंत्रीगण, विधायक गण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।आपको बता दें सीएम ने विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों (पक्ष-विपक्ष सहित) को एक साथ ‘कश्मीर फ़ाइल्स’ फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था और कहा था – रात 8 बजे राजधानी के एक सिनेमा हॉल में हम सभी विधायक/आमंत्रित नागरिक एक साथ फिल्म देखेंगे।वहीँ उन्होंने सभी पत्रकारों को भी निमंत्रण दिया था। मगर बीजेपी का एक भी नेता इस मौके पर मौजूद नहीं रहा। फिल्म ‘The Kashmir Files’ के रिलीज ने एक अलग ही सियासत पकड़ ली है। कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विषय पर सार्वजनिक बात की थी। साथ ही कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय पर अपने भाव भी जाहिर किए थे।