रायपुर । किसान ने सोलर पंप चोरी होने की शिकायत अभनपुर थाने में की है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। प्रार्थी किसान ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी के नाम पर ग्राम सिंगारभाठा के चुहरी खार में ढाई एकड़ की जमीन है, जिसमें बोर खोदई कराकर एक सोलर पंप कास्मो कंपनी 3HP का शासन के योजना के तहत लगाये थे, उसी सोलर पंप से खेती में पानी सिचांई का कार्य करते थे। सुबह मजदुर कुंभकरण वर्मा ने बताया कि बोर में लगे सोलर पंप नही है, कोई अज्ञात चोर उसमें लगे केबल वायर सहित काट कर चोरी कर ले गया है। वही किसान ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रायपुर (वीएनएस)। किसान ने सोलर पंप चोरी होने की शिकायत अभनपुर थाने में की है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। प्रार्थी किसान ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी के नाम पर ग्राम सिंगारभाठा के चुहरी खार में ढाई एकड़ की जमीन है, जिसमें बोर खोदई कराकर एक सोलर पंप कास्मो कंपनी 3HP का शासन के योजना के तहत लगाये थे, उसी सोलर पंप से खेती में पानी सिचांई का कार्य करते थे। सुबह मजदुर कुंभकरण वर्मा ने बताया कि बोर में लगे सोलर पंप नही है, कोई अज्ञात चोर उसमें लगे केबल वायर सहित काट कर चोरी कर ले गया है। वही किसान ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
[metaslider id="347522"]