झटका: आम आदमी को लगा बड़ा झटका, मैगी, चाय और कॉफी की कीमतें बढ़ी…नेस्ले और HUL ने बढ़ाए दाम

अगर आप मैगी खाने के शौकीन हैं तो आज से आपको अधिक जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। दरअसल, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और नेस्ले इंडिया ने आज 14 मार्च से मैगी की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है।

CNBC TV18 की खबर के मुताबिक, एचयूएल और नेस्ले ने चाय, कॉफी, दूध और नूडल्स जैसे प्रोडक्ट्स के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की हैं।

मैगी के लिए देने होंगे 105 रुपये


नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने मैगी के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। नेस्ले इंडिया के मुताबिक, आज से मैगी की कीमतें 9 पर्सेंट से बढ़कर 16 पर्सेंट होगी। यानी 70 ग्राम मैगी के पैकेट की कीमत अब 12 रुपये से बढ़कर 14 रुपये होंगी। वहीं, 140 ग्राम वाले मैगी के पैकेट की कीमत 3 रुपये बढ़ाई गई है। इतना ही नहीं 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 रुपए के बजाय 105 रुपये चुकाने होंगे।

इन चीजों के भी दाम बढ़ें


नेस्ले ने ए+मिल्क 1 लीटर कार्टन की कीमत 75 रुपये से चार प्रतिशत बढ़ाकर 78 रुपये कर दी है। नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर की कीमत में तीन से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जबकि नेस्कैफे क्लासिक 25 ग्राम पैक में 2.5 की बढ़ोतरी की गई है।

एचयूएल ने क्या?


एचयूएल ने कहा कि कंपनी मुद्रास्फीति के चलते दबाव में हैं। बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रोडक्ट्स पर दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]