रायपुर । छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPL) टी-20 टूर्नामेंट अंतर्गत अबुझमांड टाइगर्स और रश्मि पावर किंग (दुर्ग) के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच देर रात सम्पन्न हुआ। दूसरे क्वालीफायर मैच में अबुझमांड टाइगर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है।छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन बतलाया कि अबुझमांड टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग का फैसला लेते हुए बेहतरीन रणनीति का परिचय दिया। रश्मि पावर किंग (दुर्ग) को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें टीम ने 8 विकेट खोकर बीस ओवर में कुल 146 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए अबुझमांड टाइगर्स की टीम अठारह ओवर में ही मात्र 2 विकेट खोकर 150 रन बनाने में कामयाब रही और मैच जीत लिया।
विजेता टीम के बल्लेबाज केएस राठौड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। राठौड़ ने 51 गंदों का सामना कर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से कुल 64 रनों का योगदान दिया। वहीं राठौड़ ने गेंदबाजी हुए चार ओवर फेंके और 26 रन देकर चार विकेट लेने में भी सफलता हासिल की। वहीं यशांक कुमार ने 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की।रश्मि पावर किंग (दुर्ग) के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो नीलकमल वर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाज टिककर खेलने में असफल रहे। वहीं गेंदबाजों ने कोई प्रभाव नहीं छोड़ा लिहाजा मात्र 2 विकेट पर ही अबुझमांड टाइगर्स ने जीत को हासिल कर लिया। रविवार 13 मार्च रात्रि 8 बजे से फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमांड टाइगर्स के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा, 10 लाख के नगद पुरास्करों का वितरण खेल मंत्री उमेश पटेल के हांथों वितरित किया जायेगा।
[metaslider id="347522"]