कोरबा,12 मार्च (वेदांत समाचार)। निजी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए प्रयासरत व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एनकेएच ग्रुप ने निहारिका एनकेएच मेडज़ोन मेडिकल स्टोर में 14 से 16 मार्च तक ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर (बीपी) दोनों ही जांच निःशुल्क करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा उन लोगों को दी जा रही है जिन्होंने 6 मार्च को लॉचिंग के दिन से 10 मार्च तक एनकेएच मेडजोन ऐप डाउनलोड किया है। अभी तक बीपी व शुगर की जांच के लिए शुल्क देना पड़ता था। लेकिन ऐप डाउनलोड करने वालों को यह सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है।
एनकेएच के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि जिन्होंने 10 मार्च तक एनकेएच मेडजोन ऐप डाउनलोड किया है। उनका बीपी व शुगर टेस्ट 14 से 16 मार्च तक निहारिका मेडज़ोन मेडिकल स्टोर में निःशुल्क जांच किया जाएगा । जहां पूरी तैयारी कर ली गई है। डॉ. चंदानी ने आगे कहा है कि संबंधित लोग इस नि:शुल्क सुविधा का लाभ निहारिका मेडजोन मेडिकल स्टोर में जाकर उठा सकते हैं।
[metaslider id="347522"]