विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में महिलाओं का किया गया विशेष सम्मान

⭕ शिक्षकों द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं, महिला अभिभावकों के सम्मान में किया गया कार्यक्रम का आयोजन ।

⭕ श्रीमती ज्योति नरवाल के हृदय स्पर्शी कविता से अभिप्रेरित हुए युवा वर्ग।

⭕ ब्रम्हांड का सबसे प्यारा व सुंदर शब्द माँ ही है-डॉ. संजय गुप्ता ।

कोरबा, 12 मार्च (वेदांत समाचार)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जो की हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रियाशील महिला दिवस या महिलाओं के अधिकार और अंतरराष्ट्रीय शांति के लिये संयुक्त बुतपरस्त दिवस भी कहा जाता है जो समाज में महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये देश के विभिन्न क्षेत्रों में तथा पूरे विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस उत्सव का कार्यक्रम क्षेत्र दर क्षेत्र बदलता रहता है। सामान्यत: इसे महिला को सम्मान देने, उनके कार्यों की सराहना करके और उनके लिये प्यार व सम्मान जताने के लिये मनाया जाता महिलाएँ समाज का मुख्य हिस्सा होती हैं तथा आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक क्रियाओं में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं। महिलाओं की सभी उपलब्धियों की सराहना करने तथा उन्हें याद करने के लिये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उत्सव मनाया जाता है। एक समाजिक राजनैतिक कार्यक्रम के रुप में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस उत्सव को मनाने की शुरुआत हुई। इस उत्सव को मनाने के दौरान मातृ दिवस और वैलेंटाईन दिवस के उत्सव की तरह महिलाओं की ओर पुरुष अपना प्यार, देख-भाल, सराहना और लगाव को ज़ाहिर करते हैं। अपने अनमोल योगदान के लिये महिला संघर्ष की ओर राजनीतिक और सामाजिक जागरुकता को मजबूत करने के लिये वर्ष के खास विषय और पूर्व योजना के साथ हर वर्ष इसे बड़े प्यार और सम्मान के साथ मनाया जाता है।

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यरत महिलाओं एवं , महिला अभिभावकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीवान नगर पालिका अध्यक्ष दीपका, श्रीमती लता कंवर जनपद अध्यक्ष कटघोरा, श्रीमती शशि सिंधु, श्रीमती ज्योति नरवाल ,श्रीमती सुजाता खोद कार्यक्रम में उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निवेदिता स्वाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पार्पित कर किया गया । तत्पश्चात सभी सम्माननीय अतिथियों को पुष्प गुच्छ , बैच एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छठी,कक्षा के छात्रों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर किया गया तत्पश्चात नवमी कक्षा की छात्रा कल्पिता के द्वारा नारी शक्ति को उजागर करते हुएआकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों के करताल ध्वनि से गुंजायमान हो उठा. कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय की शिक्षिका सुचिता खान ने नारियों के सम्मान एवं महत्व पर अपना विचार व्यक्त की । उन्होंने कहा कि महिला हर एक किरदार को जीती आ रही है । वह आज अबला या असहाय नहीं है । हमें पल-प्रतिपल उनके लिए सम्मान का भाव हृदय में रखना चाहिए । तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षिकाओं ने नारी सम्मान पर आधारित कर्णप्रिय गीत की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया । विद्यालय के नृत्य प्रशिक्षक श्री अमित श्रीवास,रूमकी हलधर एवं चिंचू जे के द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा महिला अभिभावकों ने भी आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति कर कार्यक्रम की समा को बांधे रखा, तत्पश्चात विद्यालय में बेटी बचाओ पर आधारित प्रेरणादायक नाटक की प्रस्तुति से सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गई उन्होंने नाटक के माध्यम से जाना लड़का और लड़की दोनों एक सिक्के के दो पहलू होते हैं दोनों के बिना इस सुंदर संसार की कल्पना नहीं की जा सकती हमें कोख को कब्र नहीं बनाना है खुशी-खुशी बेटी अपनाने का संदेश दिया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संतोषी दीवान ने नारी शक्ति के गुणों का बखान किया तत्पश्चात श्रीमती शशि सिंधु ने महिलाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं आज उन्हें आगे बढ़ने के लिए किसी आरक्षण की आवश्यकता नहीं है महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें कमजोर मत बनाएं महिलाओं में ऐसी शक्ति है जो खुद ब खुद बिना आरक्षण के भी आगे आ सकती हैं तत्पश्चात सभी उपस्थित में महिलाओं के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और केक काटकर सभी को सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के लिए शिक्षकों द्वारा स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी ।


विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि महिलाएँ सदा से पूज्यनीय रही है । आज संपूर्ण विश्व में उनका एक अलग स्थान व पहचान है । आज प्रत्येक क्षेत्र में हमारी बेटियाँ कामयाबी का परचम लहरा रही है । आज महिलाओं ने जल, थल व नभ में अपनी कामयाबी का परचम लहरा दिया है । सम्माननीय डॉ. संजय गुप्ता ने बहुत ही सुंदर व प्रेरक कविता का वाचन किया । कविता के माध्यम से उन्होंने संदेश देने का प्रयास किया कि माँ से ही दुनिया शुरू है और माँ पर ही खत्म । ब्रम्हांड का सबसे प्यारा व सुंदर शब्द माँ ही है । हमें हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए । आज का दिन महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा व प्रेम प्रकट करने का है और ये अनवरत् जारी रहना चाहिए ।