शान्ति सरोवर से सड़क सुरक्षा मोटर बाईक यात्रा का शुभारम्भ 13 को

रायपुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के यातायात प्रभाग द्वारा विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर में रविवार, 13 मार्च को सुबह 10 बजे सड़क सुरक्षा मोटर बाईक यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा। बाद में ऐसी बाईक यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में रेल्वे, सड़क, एयरलाइन्स, पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से जुड़े हुए लोग भाग लेंगे।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर होंगे, अतिविशिष्ट अतिथि पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा तथा विशिष्ट अतिथि रेल मण्डल प्रबन्धक श्याम सुन्दर गुप्ता होंगे। अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी करेंगी। चर्चा का विषय होगा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा।

समारोह में भाग लेने के लिए मुम्बई से यातायात प्रभाग की ब्रह्माकुमारी कविता बहन और माउण्ट आबू से मुख्यालय संयोजक ब्रह्माकुमार सुरेश भाई रायपुर आएंगे। इस यात्रा के सदस्यगण तीन दिनों तक रायपुर शहर में अलग-अलग प्रतिष्ठानों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। बाद में ऐसी मोटर बाईक रैली पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में निकाली जाएगी।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता बतलाते हुए ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि आजकल सुरक्षित वाहन चालन सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। वाहन चालक कितना भी शिक्षित और प्रशिक्षित क्यों न हो, यदि उसका अपने मन पर नियंत्रण नही है तो उसका गाड़ी के स्टियरिंग पर नियन्त्रण होना असंभव है। इसलिए वाहन चालकों को योग की शिक्षा देना बहुत जरूरी है।