करतला : नहीं हो रहा सुधार, दिन चढ़ने के बाद भी दफ्तर बंद तो पटवारी गायब

कोरबा, 10 मार्च (वेदांत समाचार)। ग्रामीण क्षेत्र के पटवारी दफ्तरों के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे और मनमानी जारी है। पिछले दिनों हमने कोरबा अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत करतला विकासखंड के पटवारी दफ्तरों की तस्वीरें साझा की थी जो निर्धारित समय 10 बजे के बाद भी ताला लगे हुए पाए गए। इस बारे में शिकवा-शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया लेकिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। एफआईआर की धमकी- चमकी के बीच माना जा रहा था कि संज्ञान लेकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जा सकेगा किंतु इसके आसार फिलहाल तो नजर नहीं आ रहे। आज गुरुवार को भी कुछ गांव का हाल देखा गया तो वहां 11 बजे के बाद भी दफ्तर खुले नहीं मिले और जो दफ्तर खुले थे, उनमें पटवारी नहीं पहुंचे थे और फरियादी बाहर इंतजार करते नजर आए। ग्राम सेंदरीपाली पटवारी ह.न 30 देवेंद्र पटेल, ग्राम केराकछार पटवारी ह. न 28 श्रीमती रीना वर्मा, प.ह.नं. 29 नोनबिर्रा इन्द्रभान सिंह, ग्राम चैनपुर पटवारी ह. न. 37 यमिता सिंह, ग्राम घिनारा पटवारी ह. न. 38 उषा दुबे, ग्राम रामपुर पटवारी ह. न. 36 उषा दुबे को निर्धारित समय 10 बजे के बाद भी खुला नहीं पाया गया। जो खुले मिले वहां पटवारी नहीं पहुंचे थे।