0 सांसद व कलेक्टर ने वितरित किये प्रमाण पत्र
कोरबा,10 मार्च (वेदांत समाचार)। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जनशिक्षण संस्थान, कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। सांसद ने उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पूरी सफलता के साथ कार्य करते हुए प्रदेश व देश के विकास में अपना सहयोग दे रहीं हैं। हम सब ऐसा कार्य करें जिससे हर जगह सम्मान मिले और हमारे कार्यों से लोगों का अधिकाधिक हित हो। समाज, प्रदेश व राष्ट्र के विकास में हम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हुए परिवार के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि आज न सिर्फ शहर बल्कि गांव की महिलाएं भी उन्नति की ओर अग्रसर हैं। युवतियों में आगे बढ़ने की ललक यहां इनकी उपस्थिति से झलक रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने लिए वक्त नहीं निकाल पाती हैं, लेकिन उन्हें अपना भी ख्याल रखना होगा और व्यस्त जिंदगी से खुशियों के कुछ पल खुद के लिए जीने की जरूरत है।
इससे पहले अतिथियों का जेएसएस परिवार की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सफल प्रशिक्षण हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं पूर्व में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन भी हुए जिसमें थिरकने से सांसद व कलेक्टर खुद को भी नहीं रोक सकीं। इस अवसर अंकुर स्पेशल स्कूल की रीता खेत्रपाल, कांग्रेस नेत्री श्रीमती ऊषा तिवारी, प्रेमलता मिश्रा, कुसुम द्विवेदी, सपना चौहान, रेखा त्रिपाठी, रूपा मिश्रा, एल्डरमैन एस मूर्ति विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर जनशिक्षण संस्थान के निदेशक, सावित्री जेना, त्रिष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, कोयना सिंह, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, नरेंद्र, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनिता चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त हितग्राही उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]