ओल्ड पेंशन बहाल होने पर शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाई खुशियां एवं मुख्यमंत्री का जताया आभार

कोरबा,09 मार्च (वेदांत समाचार)।वर्ष 2004 के बाद से बंद ओल्ड पेंशन योजना को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पुनः लागू करने की घोषणा के साथ ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। कर्मचारियों के लिए आज का दिन होली और दीपावली से कम नहीं था। शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने आज घंटाघर ओपन थियेटर में एकत्र होकर एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर अपनी खुशियां साझा की और सूबे की मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार जताया। इस संबंध में संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल किया जाना कर्मचारियों की प्रमुख मांग रही है जिसके लिए अनेको बार ज्ञापन और धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग माननीय मुख्यमंत्री तक पहुचाते रहे हैं। नई पेंशन योजना बाजार आधारित होने के कारण कर्मचारियों के मन में भविष्य के प्रति असुरक्षा का वातावरण था जिसे आज समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल करके मुख्यमंत्री जी ने एक मिसाल कायम की है जिसके लिए सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]