अब मंडलाफोर्ट तक चलेगी चिरईडोंगरी-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत 05709/ 05710 नैनपुर-चिरईडोंगरी-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन मंडलाफोर्ट तक विस्तार रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे (रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री) ने मंडलाफोर्ट रेलवे स्टेशन से (विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से) दूरवर्ती झंडी (रिमोट दबाकर) दिखाकर 8 मार्च को 10:00 बजे शुभारंभ किया गया। गाड़ी संख्या 07829/07830 गोंदिया-समनापुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन नैनपुर स्टेशन तक का शुभारंभ समनापुर रेलवे स्टेशन से रामकिशोर कावरे, आयुश और जल संसाधन राज्यमंत्री (मध्यप्रदेश) एव डॉ. ढालसिंह बिसेन, सांसद, बालाघाट से 8 मार्च, को सुबह 11.15 बजे किया और ट्रेन नंबर 07801/ 07802 और 07821/07822 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का तिरोडी स्टेशन तक विस्तारित सेवा का तिरोडी रेलवे स्टेशन से डॉ. ढालसिंह बिसेन, सांसद, बालाघाट से शाम 16.30 बजे झंडी दिखाकर शुरूआत किया गया । दूसरे दिन 9 मार्च,  तीनों गाड़ियो का परिचालन नियमित समय के अनुसार होगा।

8 मार्च, को 05709/ 05710 नैनपुर-चिरईडोंगरी-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन मंडलाफोर्ट तक विस्तार मंडलाफोर्ट रेलवे स्टेशन से शुभारंभ रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे, रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री ने विडियो कान्फ्रेंस से दूरवर्ती झंडी (रिमोट दबाकर) दिखाकर किया जाएगा। शुभारम्भ के अवसर पर मंडलाफोर्ट में फग्गन सिंह कुलस्ते, इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, संपतिया उइके, सांसद, राज्यसभा,  देवसिंह सैयाम, विधायक/मंडला उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक आलोक कुमार मुख्यालय बिलासपुर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अपना स्वागत सम्बोधन दिया।

8 मार्च को 05709 नैनपुर-चिरईडोंगरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन मंडलाफोर्ट तक विस्तार का शुभारंभ किया गया । यह गाड़ी को पहले दिन स्पेशल के रूप मे चलाया गया, इसके बाद दूसरे दिन यह गाड़ी 05709/ 05710 नैनपुर-मंडला-नैनपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप नियमित चलती रहेगी ।

8 मार्च को 05709 नैनपुर- मंडलाफोर्ट स्पेशल ट्रेन नैनपुर से 3:30 बजे रवाना होकर चिरईडोंगरी 3:58 / 4:00 बजे, मंडलाफोर्ट 4:30 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी मंडलाफोर्ट से 4.50 बजे रवाना होकर, चिरईडोंगरी 05.15/05.17 बजे, नैनपुर 5:50 बजे पहुचेगी । इस गाड़ी मे 2 स्लीपर, 7 सामान्य सहित कुल 9 कोचो के साथ चलेगी।