CG-PSC प्री के रिजल्ट जारी, अब मेंस में शामिल होगें 2548 कैंडिडेट्स; ऑनलाइन आवेदन की तारीख का ऐलान जल्द

रायपुर 09 मार्च (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) के स्टेट सर्विस एग्जाम 2021 के रिजल्ट आ चुके हैं। प्री के इन नतीजों में 2548 कैंडिडेट्स ने कामयाबी हासिल की है। 13 फरवरी को इसके लिए रिटर्न एग्जाम हुए थे। ये परीक्षा 171 पदों के लिए हुई थी।

CG-PSC ने मंगलवार को सिलेक्शन लिस्ट जारी की है। इसमें 2548 अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल किए गए हैं। सिर्फ इन्हीं चुने हुए कैंडिडेट्स को अब मेंस एग्जाम देने का मौका मिलेगा। इससे पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन की तारीखों का एलान जल्द किया जाएगा। फिलहाल प्री एग्जाम के परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दिए गए हैं।