रायपुर 09 मार्च (वेदांत समाचार)। विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। मुख्यमंत्री बघेल आज बजट पेश करेंगे। इससे पहले प्रश्नकाल में सबसे पहले विधायक छन्नी साहू को रोके जाने का मामला उठाया गया। भाजपा और जनता कांग्रेस के सदस्यों ने इस प्रश्न को उठाया। ज्ञातव्य है कि स्कूटर से आने वाली विधायक छन्नी साहू को विधानसभा आने से रोका गया था। इस मामले को लेकर सदन में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने छन्नी साहू को रोके जाने को लेकर वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सदस्यों को पास जारी किए गए हैं। जारी किए गए पास के लिए निर्धारित गेट से ही आना होगा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाया और कहा- विधायक को रोके जाना विशेषाधिकार हनन का मामला है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव को छन्नी साहू को रोके जाने के मामले को देखने के लिए निर्देश दिए। प्रमुख सचिव जाकर रोके जाने के प्रकरण को करेंगे शॉट आउट।
[metaslider id="347522"]