मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पेश करेंगे बजट, युवा, रोजगार और निर्माण पर हो सकता है फोकस

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा( vidhan sabha) में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। यह राज्य का 22वां और बघेल का बतौर वित्त मंत्री चौथा बजट होगा।

इसमें सरकार अपने कर्मियों से लेकर समाज के हर वर्ग को संतुष्ट करने की कोशिश कर सकती है। नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम के लिए इसमें बजट का प्रविधान किया जा सकता है। वहीं सरकारी ( government)कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य घोषणाएं हो सकती हैं। सरकार इस बार भी बच्चों के लिए अलग से बजट ला सकती है। इसमें 22 विभागों की विभिन्न योजनाओं( yojana) को शामिल किया जा सकता है।

बजट युवा, रोजगार( employment) और निर्माण पर केंद्रित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने वाले हैं। इस बार बजट का आकार पिछले बजट की तुलना में 5% तक बड़ा हाे सकता है। संकेत मिल रहे हैं कि यह बजट युवा, रोजगार( employment) और निर्माण पर केंद्रित होगा। 2023 के आखिर में चुनाव भी होना है। ऐसे में और घोषणापत्र के अधूरे वादों को पूरा करने का रोडमैप इस बजट में दिया जा सकता है।