अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर की गई कायर्वाही, 2 दिन में अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए 03 ट्रेक्टर

कोंडागांव, 06 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के बांसकोट पुलिस चौकी क्षेत्रांतगर्त नदी, नालो से अवैध रूप से रेत परिवहन की लगातार शिकायत मिल रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) द्वारा अवैध रेत परिवहन करने वालो पर कायर्वाही करने आदेश दिया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री के पयर्वेक्षण में रेत परिवहन करते वाहनों के जांच के दौरान दिनांक 04/03/22 को एक महिन्द्रा ट्रैक्टर HP Soldv बांसकोट नदी से अवैध रेत भरकर उडीसा राज्य की ओर ले जाते पकड़ा गयाl तथा दिनांक 06/03/22 को मारंगपुरी नदी से ट्रेक स्टार ट्रेक्टर क्र. सीजी 27 एल 4150 मय ट्राली एवं ट्रेक्टर sold मय ट्राली इस तरह बांसकोट पुलिस चौकी द्वारा 2 दिन मे कुल 03 ट्रेक्टर, अवैध रेत से भरी हुई को मय ट्राली के जप्त कर अग्रिम कायर्वाही हेतु खनिज विभाग कोण्डागांव के सुपुर्द किया गया है। आगे भी इस प्रकार अवैध रेत परिवहन करने वाले रेत माफियाओं पर कायर्वाही की जायेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]