CG News: ऑफलाइन एग्जाम के ख़िलाफ़ NSUI के छात्रों ने किया विरोध…लगाए कुलपति मुर्दाबाद नारे

जगदलपुर। कोरोना के बाद लगातार दो साल तक बंद कई विश्वविद्यालयों में इस बार ऑफलाइन एग्जाम होने जा रहा है। ऐसे में छात्र ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में बस्तर के शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह स्थल के बाहर NSUI के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा को लेकर जमकर हंगामा किया है। साथ ही कार्यक्रम के बाद जब राज्यपाल वापस लौट रहीं थीं तो उस दौरान NSUI के छात्रों ने कुलपति मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच पुलिस के साथ छात्रों की थोड़ी झूमाझटकी भी हुई।

बता दें कि ऑफलाइन परीक्षा को लेकर छात्रों का कहना है कि “जब सालभर क्लास ऑनलाइन ली गई तो आखिर एग्जाम ऑफलाइन लेने का निर्णय क्यों लिया गया है?” वहीं छात्र संगठन NSUI के छात्रों का कहना है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय अपने इस निर्णय को वापस ले।

दरअसल, कोरोना के चलते कॉलेज बंद थे। वहीं पढ़ाई भी प्रभावित हुई हैं। इस दौरान न कक्षाएं लगाई गई और न ही कॉलेज में पढ़ाई हुई। ऐसे में अब प्रबंधन ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर कॉलेज के सभी छात्र काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई के अभाव में अब ऑफलाइन एग्जाम लेने से कई छात्र फेल हो सकते हैं और उनका भविष्य खराब हो सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]