राजनांदगांव । संभागायुक्त दुर्ग महादेव कांवरे ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ उपस्थित थे। संभागायुक्त दुर्ग ने कहा कि सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका अवश्य होना चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय के मनरेगा शाखा में मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट और लेबर रिपोर्ट की जानकारी ली। कार्यालय में नस्तियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति पंजी और केश बुक का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विलंब से आने वाले कर्मचारी महेश कुमार देवांगन, संध्या तारम, सिद्धार्थ पाण्डे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव द्वारा आयोजित बैठक में संभागायुक्त दुर्ग महादेव कांवरे राजनांदगांव जिले से विडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्य सचिव द्वारा आयोजित बैठक में धान केन्द्रों से धान के उठाव की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन प्रगति, जल जीवन मिशन, आगामी खरीफ वर्ष में धान के बदले अन्य फसलों का बढ़ावा देने का लक्ष्य, गौठान में उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का किसानों में सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण, मध्यान्ह भोजन, आश्रम आदि में अधिकाधिक क्रय, रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क से करने की स्थिति और कार्य योजना सहित अन्य एजेंडा पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर इंदिरा, एसडीएम अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]