बालको नगर में संगीतमय भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

कोरबा, 04 मार्च (वेदांत समाचार)। बालको दुर्गा उत्सव समिति बेला कछार के द्वारा संगीत मय भागवत कथा का आयोजन हो रहा है यह आयोजन ऱामन्दिर,दुर्गा मंदिर के समीप गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला गया, कलश यात्रा बेला कछार के ठाकुरदेव महाराज से होते हुए ,शिव मंदिर के पास से जल भरने के उपरांत कैलाशनगर होते हुए,पंडाल पहुँचा, जंहा पूजा अर्चना करने के बाद संगीतमय श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ,कथा का वाचन पूज्य पंडित गोपेन्द्र शास्त्री जी महाराज के द्वारा किया गया,इस भागवत उत्सव समिति के सरक्षक -पार्षद-लोकेश्वर चौहान(लुक्की) ने बताया कि यह आयोजन 3 मार्च से 10 मार्च होगा,यह आयोजन पहली बार कराया जा रहा है जिसमे आस पास के क्षेत्रों के बस्ती वासियों ,एव्म बाल्को नगर में भारी उत्साह है क्योंकि 2 वर्ष पूरा कोरोना काल रहा है जिसमे लोग डारे हुए थे बहुतों ने अपनो को खोया है अब कोरोना काल काम होने से लोगो ने राहत महसूस कर रहे है जिसमे लोगों के बीच भक्ति भवना को लेकर भारी उत्साह है पार्षद ने बताया कि भागवत में सच्चे मन से पूजा करने से मनोकामना अवस्य पूरा होते है।

यह कथा सभी के सहयोग से हो रहा है सभी भक्तों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आये,,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलाशनगर महिला समिति,बेलाकछार समिति,युवा समिति का विशेष योगदान है साथ ही कार्यकम में प्रमुख रूप से झब्बू लाल साहू, देव लाल यादव, केशव चंद्रा, लक्ष्मण महन्त,घासी दास, गोपाल दास ,गोलू महन्त,गोपाल महाराज,दुर्गा उत्सव समिति,मनोज दुबे,एव्म समस्त बेलाकछार बस्ती एव्म कैलाशनगर बस्ती के लोग उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]